एकाधिकार भारत के लिए अभिशाप, MSME को अर्थव्यवस्था की मजबूत पकड़ देनी होगी- राहुल गांधी

Rahul Gandhi, Rahul gandhi, pm modi, msme, employment, india news, national news, India News in Hindi, Latest India News Updates, राहुल गांधी, पीएम मोदी, एमएसएमई

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छोटे आईसक्रीम उत्पादकों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए बुधवार को दावा किया कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में एकाधिकार या ‘डुओपॉली’ (सिर्फ दो समूहों का एकाधिकार) को बढ़ावा दिया जा रहा है जो भारत के लिए अभिशाप है।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) के हाथों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत पकड़ देनी होगी।उन्होंने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर पोस्ट किया. एकाधिकार या ‘डुओपॉली’ (सिर्फ दो समूहों का एकाधिकार) भारत के लिए अभिशाप है। मोदी सरकार हर क्षेत्र, हर उद्योग में यही करती आ रही है।Rahul Gandhi Rahul Gandhi Rahul Gandhi

Read also- Neem Leaves Benefits : नीम की पत्तियां खाली पेट खाने के फायदे, सेहत के लिए रामबाण उपाय

उन्होंने कहा कि जनसंसद के दौरान छोटे और मध्यम आइसक्रीम उत्पादकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनने पर साफ हुआ कि सरकार अपने पसंदीदा उद्योगपतियों के लिए छोटे व्यापारों को तबाह करने पर आमादा है।राहुल गांधी का कहना था कि छोटे आइसक्रीम उत्पादकों के खरीदार भारत के गरीब और निम्न मध्य वर्ग के लोग हैं तथा देशभर में ऐसे हजारों छोटे आइसक्रीम निर्माता हैं, जो लाखों लोगों को रोजगार देते हैं।Rahul Gandhi

उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे व्यवसायों के लिए जीएसटी इतना जटिल है कि उसका बोझ उठाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। इसी कारण छोटे कारोबारों के लिए एक विशेष योजना बनाई गई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने जानबूझकर आइसक्रीम को इस योजना से बाहर कर दिया। इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों और नगर निगमों ने फीस में तेज बढ़ोतरी कर दी। ऊंचे कर, बढ़ती कागजी कार्रवाई और बढ़ते शुल्क के इस धमाके के सामने छोटे आइसक्रीम निर्माता बिखरते जा रहे हैं। आज वे इंडिया गेट जैसे पर्यटन स्थलों पर भी मुश्किल से दिखाई देते हैं।

Read also- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा बंधु हिरासत में, दिल्ली से लाकर मेडिकल जांच कराई गई

राहुल गांधी ने दावा किया कि यही कहानी हर क्षेत्र में दोहराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें इस चक्रव्यूह को तोड़कर एमएसएमई के हाथों में भारत की अर्थव्यवस्था की मज़बूत पकड़ देनी होगी, ताकि युवाओं को रोजगार मिले, जनता को सस्ते और अच्छे विकल्प मिलें और छोटे व्यापार देश की प्रगति में बराबरी के भागीदार बन सकें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *