Pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर CM रेखा गुप्ता की सरकार ने बुधवार को कई अहम फैसले लिए हैं। दिल्ली में GRAP-4 लागू है। प्रदूषण की वजह से कंस्ट्रक्शन वर्क बंद है, जिससे हजारों मजदूर प्रभावित हुए हैं।
ऐसे में दिल्ली सरकार ने रजिस्टर कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 10 हजार रुपये मुआवजा देने का फैसला लिया है। राशि सीधे मजदूरों के खाते में भेजी जाएगी। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि GRAP की वजह से जिन कंस्ट्रक्शन वर्करों का काम रुका है, दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि उन्हें कोई आर्थिक नुकसान ना हो। सभी वैरिफाइड मजदूरों को 10 हजार रुपये सीधे खाते में दिए जाएंगे Pollution:
Read also- Neem Leaves Benefits : नीम की पत्तियां खाली पेट खाने के फायदे, सेहत के लिए रामबाण उपाय
वहीं प्रदूषण को देखते हुए CAQM की गाइडलाइन के तहत दिल्ली के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य किया गया है। हालांकि अस्पताल, जेल, फायर सर्विस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इससे छूट दी गई है। कपिल मिश्रा ने कहा सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थानों में 50 फीसदी स्टाफ ही ऑफिस आएगा, बाकी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। नियमों का उल्लंघन हुआ तो जुर्माना लगेगा। Pollution:
Read also- Chhattisgarh: एक्शन में ED, शराब घोटाला मामले में पूर्व CM कार्यालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया गिरफ्तार
कपिल मिश्रा ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मौजूदा सरकार हालात सुधारने के लिए जमीन पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 30 साल का प्रदूषण कुछ महीनों में खत्म नहीं हो सकता। ये प्रदूषण हमें विरासत में मिला है।
हम जिम्मेदारी से इसे कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं।दिल्ली सरकार ने लोगों से कार पूलिंग अपनाने और गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।सरकार का दावा है कि हर कदम आम जनता और श्रमिकों के हित में उठाया जा रहा है।Pollution:
