Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू हवा के बीच आज भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जगाने के लिए एक बड़े आंदोलन का बिगुल फूंका है। ‘स्वच्छ हवा, मेरा अधिकार’ के नारे के साथ युवा कांग्रेस ने प्रदूषण के खिलाफ एक राष्ट्रीय विमर्श की शुरुआत की है। आज नई दिल्ली के इंदिरा भवन में भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से “स्वच्छ हवा, मेरा अधिकार” कन्वेंशन का आयोजन किया गया। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज राजनेता और पर्यावरण विशेषज्ञ एक मंच पर नज़र आए।
Read also- Dehradun: मनरेगा का नाम बदलने पर देहरादून में कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
कन्वेंशन में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कई पर्यावरण विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदूषण अब केवल एक मौसमी समस्या नहीं, बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य आपातकाल बन चुका है।Pollution:
इस दौरान SaafHawa.in वेबसाइट और एक विशेष पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनता को इस मुहिम से जोड़ना है। इस मौके पर मनीष शर्मा, राष्ट्रीय प्रभारी, IYC ने कहा कि “आज स्थिति यह है कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले AQI चेक करते हैं, यह मंजर हमें कोविड के दिनों की याद दिलाता है। सबसे ज्यादा पीड़ित बहुजन वर्ग और गरीब समाज है। हमारा मकसद इस पर चर्चा करना और ठोस समाधान निकालना है। जब तक समाधान नहीं मिलता, यह लड़ाई जारी रहेगी। Pollution:
Read also- गोवा अग्निकांड: लूथरा बंधुओं पर कसा कानूनी शिकंजा, कोर्ट ने पांच दिन की न्यायिक हिरासत में…
वही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि “प्रदूषण के हालात इस बार बेहद खतरनाक हैं। यह सीधे तौर पर आम आदमी की सेहत पर हमला है। हम उन सभी संगठनों और विशेषज्ञों के साथ खड़े हैं जो नीतिगत विफलताओं को उजागर कर रहे हैं। मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि वे SaafHawa.in पर जाकर इस आंदोलन का हिस्सा बनें।“Pollution:
