ड्रग्स के नाम पर अमेरिका ने खोला नया मोर्चा, समंदर में जा रही नाव पर हमला बम, 4 की मौत

US Drug Boat Strikes, Operation Southern Spear , US narco terrorism , Venezuela US tension , Trump drug war , Eastern Pacific strikes ,

US Drug Boat Strikes : अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा कि उसने पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित तौर पर ड्रग तस्करी में शामिल एक नाव पर हमला किया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।अमेरिकी दक्षिणी कमान ने कहा कि यह नाव एक ज्ञात तस्करी मार्ग पर संचालित हो रही थी और इसे “नार्को-आतंकवादियों” द्वारा चलाया जा रहा था। हालांकि, सेना ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया।US Drug Boat Strikes  US Drug Boat Strikes  

Read also- किसानों के लिए खुशखबरी, घर बैठे ऑनलाइन बेचें फसल, बिचौलियों की नो एंट्री

यह कार्रवाई ऐसे दिन हुई, जब अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ सैन्य शक्ति इस्तेमाल करने की शक्तियों को सीमित करने के प्रयासों को खारिज कर दिया।इस ताज़ा हमले के साथ, अब तक कुल 26 नावों पर हमले किए जा चुके हैं। ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इन अभियानों में अब तक कम से कम 99 लोगों की मौत हो चुकी है।US Drug Boat Strikes  US Drug Boat Strikes 

Read also- Delhi Pollution : दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

इस अभियान की कांग्रेस में आलोचना हो रही है। बुधवार को हाउस में रिपब्लिकन सदस्यों ने डेमोक्रेट समर्थित दो प्रस्तावों को खारिज कर दिया, जिनका उद्देश्य ट्रंप प्रशासन को ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ हमले जारी रखने से पहले कांग्रेस से अनुमति लेने के लिए बाध्य करना था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *