Delhi Air Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पेट्रोल और सीएनजी वाहनों पर रोक -टोक करनी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि अधिकारियों ने इन्हें पूरी तरह छूट दी है। ये वाहन बिना किसी रुकावट के काम करते रहेंगे और जनता की सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। (Delhi Air Pollution) साथ ही जरूरी सेवाओं से जुड़े अन्य वाहनों को भी इन नियमों से बाहर रखा गया है।
Read also-Delhi Pollution : दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
आपको बता दें कि सभी आपातकालीन और आवश्यक सेवा वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है। हर साल सर्दी में दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम सीमा पर होता हैं और दिल्ली के लोगो को सास लेना भी मुश्किल हो जाता है. अधिकांश दिनों में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर ‘खराब’ श्रेणी में रहता है और अक्सर 400 से ऊपर ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंच जाता है।Delhi Air Pollution
Read also- ड्रग्स के नाम पर अमेरिका ने खोला नया मोर्चा, समंदर में जा रही नाव पर हमला बम, 4 की मौत
सीपीसीबी (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 रहा, जो मंगलवार के 354 से बेहतर है।(Delhi Air Pollution) सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बेहद खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है।
