Ram Sutar Death : पीएम मोदी ने मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर जताया शोक

Ram Sutar Death, Ram Sutar, sculptor, Statue of Unity, , Noida news, Uttar Pradesh, Indian sculptor, renowned sculptor, sculpture design, Ram Sutar sculptor, Noida News, Noida Latest News, Noida News in Hindi, Noida Samachar

Ram Sutar Death : फेमस मूर्तिकार राम सुतार अब इस दुनिया में नहीं रहे। मशहूर मूर्तिकार राम सुतार का देर रात निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात नोएडा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। वे 100 साल के थे। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर गुरुवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी कलाकृतियां हमेशा भारत के इतिहास व संस्कृति की शक्तिशाली अभिव्यक्ति के रूप में सराही जाएंगी।Ram Sutar Death Ram Sutar Death

Read also- मैदानों के बाद अब पहाड़ों पर प्रदूषण की मार, देहरादून में AQI पहुंचा ‘खराब’ श्रेणी में

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि श्री राम सुतार जी के निधन पर गहरा दुख हुआ, वह एक अद्वितीय मूर्तिकार थे.जिन्होंने भारत को केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Ram Sutar Death) समेत कई नायाब कलाकृतियां दीं.पीएम ने कहा कि सुतार की कलाकृतियां हमेशा भारत के इतिहास, संस्कृति और सामूहिक भावना की शक्तिशाली अभिव्यक्तियां बनी रहेंगी।

Read also- RBI ने PPSL को ‘ऑफलाइन’ सीमा-पार लेनदेन के लिए ‘पेमेंट एग्रीगेटर’ के रूप में के काम करने की दी मंजूरी

पीएम मोदी ने आगे  कहा कि उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय गौरव को अमर कर दिया है। उनकी कृतियां कलाकारों और आम लोगों को समान रूप से प्रेरित करती रहेंगी। उनके परिवार, प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सुतार का बुधवार रात को 100 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश के नोएडा में निधन हो गया।Ram Sutar Death Ram Sutar Death 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *