उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में शनिवार को घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। ट्रेनों के रद्द होने और तय वक्त से देरी से चलने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा में भी रेल यात्री हैरान और परेशान नजर आए। वहीं बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन पर कई यात्री कंबल ओढ़े हुए प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते दिखे। train
Read Also: असम में हुआ दुःखद हादसा, हाथियों से टक्कर के बाद पटरी से उतरी ट्रेन को लेकर रेलवे ने जारी किया बयान
रेल यात्रियों की मायूसी बता रही थी कि यात्रा में हो रही देरी उनके पहले से तय कार्यक्रम पर किस कदर पानी फेर चुकी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी रेल यात्री कुछ इस तरह की दिक्कतों से जूझते दिखे। शनिवार सुबह पूरे इलाके में छाए घने कोहरे की वजह से शहर में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। train
अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने घने कोहरे की वजह से हुई देरी के कारण अपनी ट्रेन यात्रा को थकाने वाला और निराशाजनक बताया है। उत्तर भारत समेत देश के बड़े हिस्से में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने और रेल सेवा पर दिख रहे उसके असर को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और ट्रेनों की आवाजाही के बारे में आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर नियमित अपडेट देखें।
