STF: हरियाणा STF को लॉरेंस गैंग के चार शूटर्स गगन, जयंत, नरेश और साहिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। अंबाला STF की गिरफ्त में आए ये चारों लॉरेंस गैंग के शूटर हैँ। ये चारों कुरुक्षेत्र में इकट्ठे होकर हरियाणा में अलग अलग जगह पर कुछ वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। STF:
लेकिन इसी बीच अंबाला STF को लॉरेंस गैंग के इन चारों कुख्यातों की गुप्त सूचना मिली। अंबाला STF ने तुरंत जाल बिछाया और चारों को GT रोड पर पिपली उमरी चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब चारों को काबू किया तो उनके पास से तीन नाजायज असले और सात जिंदा राउंड बरामद हुए, पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही पता लग गया था की ये चारो लॉरेंस गैंग के गुर्गे हैँ।STF:
Read Also: Himachal: शिमला में दिसंबर के महीने में ठंड नदारद, लोगों को सर्दियों में भी हो रहा है गर्मी का अहसास
फिलहाल पुलिस ने कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश करके इनका दस दिन का रिमांड लिया है। STF ने बताया की इन चारों ने हरियाणा में कई जगह वारदात करनी थी लेकिन ये पहले ही पकडे गए, फिलहाल STF को उम्मीद है की रिमांड के दौरान इनसे और अवैध असलहे बरामद हो सकेंगे।STF:
