सीएम शिवराज सिंह ने सीधी पेशाब पीड़ित के पैर धोकर किया सम्मान, मांगी माफी

(आकाश शर्मा)- SHIVRAJ SINGH CHAUHAN UPDATE-मध्य प्रदेश के सीधी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स एक दलित आदिवासी पर पेशाब कर रहा था। जिससे पूरी मानवता शर्मशार हुई थी। अब लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दलित आदिवासी के पैर धोकर सम्मान किया। कहां सरकार किसी दलित या आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

पहले पैर धोए फिर शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित, मांगी माफी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित को अपने आवास पर बुलाया। सबसे पहले सीएम ने उसे आसन दिया। सीएम ने फिर दलित आदिवासी के पैर धोए फिर शॉल ओढ़ाकर शिवराज ने सम्मान किया। उन्होंने कहा, “इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।” इस घटना के सामने आने के बाद शिवराज ने कहा था- आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो मिसाल बन जाए। कार्रवाई के बाद ट्वीट किया था- एनएसए लगाया, बुलडोजर भी चलाया। जरूरत पड़ी तो अपराधियों जमीन में गाड़ देंगे।

CM शिवराज ने पीड़ित आदिवासी के पैर धुले, आरती की, पेशाब कांड के बाद अब ये  वीडियो वायरल! - Shivraj singh chouhan washes victims pee madhyapradesh  sidhi urine scandal update - The Lallantop

क्या था सीधी का पेशाब कांड ?
सीधी में एक दलित व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वैसे ही व्यक्ति पर पेशाब करने वाले की आलोचना हुई। सरकार भी नींद से जागी तो कार्यवाही के निर्देश के आदेश दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब करने वाले आरोपी पर NSA लगाने का आदेश दिया।

सीधी जिले के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज ने लिया संज्ञान, आरोपी युवक पर  लगाया जाएगा NSA

क्यों हुआ राजनीतिक मुद्दा?
दरअसल मामला राजनीतिक तब हुआ था। तब कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने पेशाब करने वाले व्यक्ति को भाजपा का कार्यकर्ता होने का आरोप लगा दिया था।

Read also-देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, जलभराव के कारण लोग परेशान

आरोपी प्रवेश के घर चला था बुलडोजर
नशे में पेशाब करने के आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का घर बुधवार को प्रशासन ने तोड़ दिया था। कांग्रेस नेता पीड़ित के घर धरने पर बैठ गए। वे आरोपी का घर पूरी तरह से तोड़ने की मांग कर रहे है। सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला भी पीड़ित के घर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *