केरल में भीड़ हत्या: सीएम पिनराई विजयन ने पीड़ित परिवार को न्याय का दिया आश्वासन

ALAYAR MURDER CASE, केरल मॉब लिंचिंग, WALAYAR MURDER CASE, MIGRANT WORKER, केरल में छत्तीसगढ़ के युवक की हत्या, KERALA MOB LYNCHING, KERALA MOB LYNCHING VICTIM FAMILY REFUSES TO TAKE BODY UNTIL COMPENSATION

Walayar Murder Case : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को आश्वासन दिया कि पलक्कड़ जिले के वालयार में भीड़ हिंसा में जान गंवाने वाले छत्तीसगढ़ के मूल निवासी रामनारायण के परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया और कहा कि ऐसे कृत्य केरल जैसे प्रगतिशील समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं और पूरी तरह अस्वीकार्य हैं।Walayar Murder Case  Walayar Murder Case  Walayar Murder Case 

Read also- ‘वेलकम’ के 18 साल पूरे होने पर मशहूर फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा- फिल्म के लिए प्यार आज भी वैसा ही है

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में विजयन ने कहा कि इस अपराध के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिला पुलिस प्रमुख के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल इस घटना की जांच कर रहा है।मामले के सभी विवरणों की गहन जांच करने और सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।विजयन ने कहा कि सरकार मामले की समीक्षा करेगी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री की ये टिप्पणी विपक्षी दल कांग्रेस और पीड़ित परिवार की ओर से मुआवजे और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित कड़े कानूनों के तहत जांच की मांग किए जाने के एक दिन बाद आई है।रामनारायण (31) के भाई ने रविवार को पत्रकारों से कहा था कि जब तक 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग और अन्य मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक परिवार शव नहीं लेगा।Walayar Murder Case  Walayar Murder Case 

Read also-अमेरिकी तटरक्षक बल ने वेनेजुएला के एक और प्रतिबंधित जहाज का किया पीछा

वालयार के पास किझाकेट्टप्पल्लम में चोरी में शामिल होने के आरोप में रामनारायण की कथित तौर पर बुधवार शाम को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रामनारायण के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया था।रामनारायण की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।Walayar Murder Case 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *