Sushasan Diwas 2025 : पंचकूला में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना हम सभी के लिए गर्व की बात है।Sushasan Diwas 2025 Sushasan Diwas 2025 Sushasan Diwas 2025
कई डिजिटल पोर्टलों का लोकार्पण- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुशासन दिवस के अवसर पर सिक्योरिटी ऑफ सर्विस पोर्टल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए बनाए गए पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया।. मुख्यमंत्री ने प्रेस रिलीज मैनेजमेंट सिस्टम, ऑनलाइन प्रेस मान्यता पोर्टल और AI सक्षम इंस्टेंट पंजीकरण सिस्टम का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी को सरकार ने केवल सुविधा नहीं, बल्कि प्रशासनिक परिवर्तन का साधन बनाया है।Sushasan Diwas 2025
Read also- टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में युवराज संधू और वीर अहलावत लेंगे भाग
कॉफी टेबल बुक और नव वर्ष कैलेंडर लॉन्च- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक और नव वर्ष कैलेंडर का भी विमोचन किया। साथ ही सरकार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सुशासन दिवस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन- मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि वे विचार, संस्कार और राष्ट्रभाव का जीवन स्वरूप थे। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्रीय गृहमंत्री ने एक दिन पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी की 41 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबज़ादों को भी नमन किया।Sushasan Diwas 2025
250 से अधिक अटल पुस्तकालयों का उद्घाटन- केंद्रीय गृहमंत्री ने 250 से अधिक अटल पुस्तकालयों का भी उद्घाटन किया. जो शिक्षा और ज्ञान के प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. टेक्नोलॉजी को हमने केवल सुविधा नहीं बल्कि परिवर्तन लाना है. हमारी सरकार ने सुशासन के तहत कार्य प्रणाली को पेपरलेस और पारदर्शी बनाया और तकनीक के माध्यम से सेवा, निति के माध्यम से न्याय और विकास के माध्यम से हर नागरिक के जीवन में विश्वास लाना.यह हमारी सरकार का संकल्प हैं.
Read also- ‘धुरंधर 2’ अब पैन इंडिया होगी रिलीज, साउथ की 4 भाषाओं में सिनेमाघरों में देगी दस्तक
सीएम सैनी ने कहा कि राज्य के सभी 87 शहरी स्थानीय निकायों को कम से कम एक सार्वजनिक स्थल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से रखने की घोषणा की सभी निकायों में अटल बिहारी वाजपेयी जी की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.
