Rewari News: देश और प्रदेशभर के साथ साथ आज पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती पर हरियाणा के रेवाड़ी में भी सुशासन दिवस मनाया गया जिस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी ऑनलाइन प्रदेश की जनता को अपना संदेश दिया। इस अवसर पर बावल से विधायक डॉ.कृष्ण कुमार ने भी सभी से अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। Rewari News:
Read also- चित्रदुर्ग में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 5 लोगों की मौत, अधिकांश लोग जले जिंदा
वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बावल से विधायक डॉ.कृष्ण कुमार ने कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर हम सभी को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। अटल जी ने कहा था कि सुशासन केवल सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा का दूसरा नाम है इसलिए हमें ईमानदार रहते हुए संवेदनशीलता के साथ सुशासन में रहकर लोगों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए। Rewari News:
Read also- सुशासन दिवस पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम सैनी ने किया कई पोर्टल और नई पहल का लोकार्पण
उन्होंने नागरिक अस्पताल ऒर ट्रॉमा सेंटर के बीच मरीजों को लाने ले जाने वाली अधूरी पड़ी दोनों लिफ्टों ओर अस्पताल में शोपीस बनी सेल्फ स्वास्थ्य जांच मशीन को जल्द दुरुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया। Rewari News:
\कार्यक्रम में पँहुचे जिला उपायुक्त ने कहा कि आज अटल जी की जयंती पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को अपनी मूल वैल्यूज पर चिंतन जरूर करना चाहिए कि हम कहीं अपने कर्तव्यों से भटक तो नही गए ताकि पूरा प्रशासन मिलकर अपनी कमियों को दूर कर जनता की सेवा में सदैव समर्पण की भावना को कायम रख सकें। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। Rewari News:
