Student Startup and Innovation Policy : दुनिया के तेजी से उभरते स्टार्टअप देशों में भारत भी शामिल हो चुका है और भारत में इस बदलाव की अगुवाई कर रहा है गुजरात राज्य। गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने इसके लिए जमीनी स्तर पर ठोस तैयारी की है। छात्रों के नवाचार को व्यवसाय में बदलने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन पॉलिसी लागू की है।Student Startup and Innovation Policy Student Startup and Innovation Policy
Read also- सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे,जानकर हो जाएंगे हैरान
राज्य सरकार की इस पॉलिसी का मकसद छात्रों के विचारों को मूर्त रुप देकर उन्हें सफल स्टार्टअप में परिवर्तित करना है।गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग ने 16 मार्च 2019 को गुजरात स्टार्टअप एंड इनोवेशन हब यानी i-HUB की स्थापना की। i-Hub एक सिंगल विंडो सपोर्ट सिस्टम है, जो इनोवेटर्स को कानूनी, वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक मार्गदर्शन की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराता है।Student Startup and Innovation Policy
i-Hub का विज़न बिल्कुल साफ है, माइंड टू मार्केट। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने i-Hub के नए अत्याधुनिक कैंपस का उद्घाटन दिसंबर 2023 में किया। करीब डेढ़ लाख वर्गफीट में फैला यह कैंपस एक साथ 500 स्टार्टअप को सहयोग देने की क्षमता रखता है। अब तक i-Hub ने 620 से अधिक स्टार्टअप्स को अपना सहयोग दिया है। i-Hub समर्थित स्टार्टअप्स का कुल मार्केट वैल्यू 3,569 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
Read also- सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ अप्रैल 2026 में होगी रिलीज, टीजर जारी
i-Hub केवल शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि ये 20 से अधिक जिलों तक फैल चुका है। महिला उद्यमियों को मजबूती देने के लिए WEstart कार्यक्रम के तहत 30 फीसदी स्टार्टअप महिला संचालित हैं। ये केवल गुजरात में स्टार्टअप की तस्वीर नहीं है, बल्कि आने वाले कल का भविष्य है।Student Startup and Innovation Policy
