Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर रात से ही घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरा छाए होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ।घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से कई उड़ानें विलंबित या रद्द हो रही हैं। तो कुछ कोहरे में उतरने या उड़ान भरने में असमर्थ होने पर डायवर्ट (मार्ग बदला) की जा रही हैं।Delhi Weather
Read also- कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन के खिलाफ CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने यात्रियों के लिए जारी एक सलाह में कहा, “घने कोहरे के कारण दिल्ली जैसे हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन कैटेगरी III की स्थिति में चल रहा है, जिससे उड़ानें देरी या रद्द हो रही हैं।यात्रियों को जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई थी।Delhi Weather Delhi Weather
Read also-Mexico Train Derailment : मेक्सिको में इंटरओशनिक ट्रेन पटरी से उतरी,13 की मौत, 98 घायल
प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने भी एक एडवाइजरी जारी कर दिल्ली और हिंडन हवाई अड्डों पर संभावित देरी के बारे में यात्रियों को आगाह किया।मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में अधिक घने कोहरे होने परऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
