दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की

Farmers Protest: किसानों के विरोध को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। किसान आंदोलन को लेकर पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक में हलचल देखी जा रही है। केवल पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए है।राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने के लिए हजारों किसान पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी और शंभू सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

Read also-PM मोदी आज वाराणसी को देंगे 14000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

एनएच-44 को आम यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया- एडवाइजरी में कहा गया है कि झील खुर्द बॉर्डर, मंडी बॉर्डर, आया नगर, डीएनडी फ्लाईओवर, कालिंदी कुंज, बदरपुर, पल्ला, सूरजकुंड और कर्णी सिंह रेंज शूटिंग रेंज पर पिकेट और चेकिंग के कारण ट्रैफिक प्रभावित रहेगी।हरियाणा में आने और जाने वाले यातायात को जीरो पल्ला, सिंघू स्कूल टोल, पियाओ मनियारी, सबोली, सफियाबाद और लामपुर जैसे वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। आगे भेजने से पहले वाहनों को गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है।सिंघू बॉर्डर से आगे एनएच-44 को आम यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एनएच-44-सोनीपत/पानीपत की ओर जाने वाली दूसरी जुड़ी हुई सड़कें भी प्रभावित हैं, लेकिन आम लोगों के लिए खुली हैं।गाजीपुर बॉर्डर पर एनएच-नौ की दो लेन और एनएच-24 की दो लेन आम जनता के लिए खुली हैं। इसी तरह डीएनडी की भी दो लेन यात्रियों के लिए खुली हैं। हालांकि, ट्रैफिक की गति धीमी है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान इन हिस्सों से बचें।

दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर है किसान-  जो यात्री रोहतक रोड, नजफगढ़-झरोदा रोड और नजफगढ़-ढांसा रोड से होकर बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर, गुरूग्राम आदि की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड, नजफगढ़ से नजफगढ़ दौराला रोड और नजफगढ़ से नजफगढ़ छावला रोड का उपयोग करें।एडवाइजरी कहा गया है कि एनएच-आठ पर गुरुग्राम की ओर से आने वाले यातायात को इफको चौक और शंकर चौक से एमजी रोड लेने की सलाह दी जाती है। बता दें कि अभी प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर है।

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *