Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला… एक कार ने एक कार्यक्रम के दौरान कंबल ले रहे लोगों को कुचला दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार 1 जनवरी को यह जानकारी दी। Uttar Pradesh:
अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल क्षेत्र) मनीष मिश्रा ने बताया कि यह घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के भूइलीखास के पास हुई। उन्होंने बताया कि एक समाजसेवी द्वारा भुईली गांव में कंबल बांटे जा रहे थे और इस दौरान शेरवां से अदलहाट की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई।
Read Also: Andhra Crime News: आंध्र प्रदेश में पिता बना हैवान, तीन बेटों को उतारा मौत के घाट
अधिकारी ने बताया कि टक्कर लगने से गिरी एक स्कूटी कार में फंस गई और कार उसे घसीटती ले गई, जिससे उस पर सवार धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में काम से कम छह अन्य लोग भी घायल हो गए। मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों ने पीछा कर कार को नंदपुर के पास रोक लिया लेकिन कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जमालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
