आज असम दौरे पर रहेंगे PM मोदी… अमृत भारत ट्रेन, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन

Political News: PM Modi will be on a visit to Assam today... will inaugurate the Amrit Bharat train and the Kaziranga elevated corridor.

Political News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज 17 जनवरी को असम के दो दिन के दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस पूर्वोत्तर राज्य में मोदी का यह एक महीने से भी कम समय में दूसरा दौरा है। Political News

असम में 2026 की पहली छमाही में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 17 जनवरी की शाम को गुवाहाटी पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ को देखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के लिए अगले दिन कलियाबोर रवाना होंगे।  Political News

Read Also: गणतंत्र दिवस परेड में इस साल मनाया जाएगा ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने का जश्न

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक नामक दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने और कलियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी 20 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर असम आए थे, जहां उन्होंने गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया था, जिनके नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा गया है। Political News

प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला भी रखी थी। अपने पिछले दौरे पर मोदी ने गुवाहाटी और नामरूप में जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने 2026 के असम विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *