शाहिद कपूर के साथ दोबारा काम करने पर विशाल भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी

Shahid Kapoor, Shahid Kapoor controversy, Shahid Kapoor Vishal Bhardwaj, O Romeo film, Shahid Kapoor difficult actor, Shahid Kapoor National Award, Shahid Kapoor Teri Meri Kahaani, Shahid Kapoor filmography

Shahid Kapoor : शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज एक बार फिर साथ में फिल्म ‘ओ रोमियो’ लेकर आ रहे हैं। कई साल से शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज के बीच नाराजगी या अनबन की अफवाहें चल रही हैं। अब विशाल ने इस पर खुलकर बात की है विशाल ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड स्टार के साथ उनकी साझेदारी दिग्गज संगीतकार जोड़ियों लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और कल्याणजी-आनंदजी के रचनात्मक बंधन के जैसी है।शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की साथ में ये चौथी फिल्म है। इससे पहले वो “कमीने”, “हैदर” और “रंगून” में साथ काम कर चुके हैं।Shahid Kapoor  Shahid Kapoor 

विशाल भारद्वाज ने कहा कि शाहिद कपूर अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें (शाहिद) अपने अभिनेता माता-पिता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम से अभिनय की गहराई विरासत में मिली है।शाहिद मेरी दबी हुई आक्रामकता को समझते हैं और ये भी कि मेरे साथ काम करना बहुत मुश्किल है। शाहिद को मेरे साथ चार फिल्में करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए। हम एक-दूसरे के पूरक हैं।Shahid Kapoor  Shahid Kapoor 

Read also- जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, तब ‘असीमित अधिकार’ को लेकर सच्चाई सामने आ जाएगी-गौतम गंभीर

फिल्म “ओ रोमियो” के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने कहा, “हमारे बीच कई बार झगड़े भी होते हैं और ये झगड़े मीडिया को ज़्यादा पता होते हैं, लेकिन हमारे बीच उतने झगड़े नहीं होते। हमारे बीच लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और कल्याणजी-आनंदजी जैसा रिश्ता बन गया है।दर्शकों को शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्मों में एक खास केमिस्ट्री नज़र आती है, लेकिन उन्हें खुद नहीं पता कि ये इतनी अच्छी तरह से काम क्यों करती हैShahid KapoorShahid Kapoor 

उन्होंने कहा, “मुझे अब भी समझ नहीं आता कि ये जादू कैसे पैदा होता है। जैसे हवा हमें दिखाई नहीं देती, लेकिन वो होती है, वैसे ही हमारे काम से जो जादू पैदा होता है, मुझे नहीं पता क्यों और कैसे होता है।शाहिद कपूर ने कहा कि विशाल भारद्वाज के साथ काम करना एक “साहसिक और रोमांचक” सफर जैसा है।

शाहिद ने कहा, “जब मुझे पहली बार विशाल सर के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं बहुत घबराया हुआ था। मैंने उनसे पूछा, ‘सर, आप मुझे इस भूमिका के लिए क्यों चुन रहे हैं? मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके लिए मैं इसका हकदार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि तुम यह कर सकते हो’, इस तरह ‘कमीने’ की कहानी मिली और तब से हम साथ काम करते आ रहे हैं।

Read also- बॉर्डर 2 को लेकर हो रही आलोचना पर भड़के वरुण धवन, बोले- काम खुद बोलेगा

अभिनेता ने आगे कहा कि उसके बाद उन्होंने मुझे ‘हैदर’ में ‘हैमलेट’ की भूमिका दी, जो दुनिया का हर अभिनेता जानता है कि सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका होती है। फिर हमने ‘रंगून’ की और अब ‘ओ रोमियो’। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उनकी फिल्मों का हिस्सा हूं। लेकिन शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि “ओ रोमियो” के लिए निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने उनसे संपर्क किया था, न कि विशाल भारद्वाज ने।प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्होंने अभिनेता से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उनके संदेश का जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गालियों का इस्तेमाल करने के बजाय, हमें उन्हें वैसे ही दिखाना चाहिए, क्योंकि एक समाज के रूप में हम बहुत पाखंडी हैं। सड़क पर गाली-गलौज करने पर हमें कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन जब हम इसे सिनेमा में दिखाते हैं, तो समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसा लगता है जैसे सिनेमा ही सारी बुरी चीजें करता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *