Union Budget: असम की चाय इंडस्ट्री ने वित्त मंत्री से MSP और बेहतर मज़दूरी की मांग की

Union Budget

Union Budget: केंद्रीय बजट से पहले, असम में चाय इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी और मज़दूर उम्मीद कर रहे हैं कि उनके सेक्टर के लिए खास प्रावधान और फंडिंग दी जाएगी, ताकि सालों से आ रही चुनौतियों को कम किया जा सके। असम दुनिया भर में बेहतरीन चाय बनाने के लिए जाना जाता है और इस इंडस्ट्री में एक अहम खिलाड़ी बना हुआ है। इंडस्ट्री की एक मुख्य मांग चाय के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस या MSP शुरू करना है।

कई प्रोड्यूसर्स का कहना है कि उन्हें अपना प्रोडक्ट प्रोडक्शन कॉस्ट से कम कीमत पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे भारी नुकसान होता है और सेक्टर के टिके रहने पर खतरा मंडरा रहा है। Union Budget

Read Also: Telangana: ‘विंग्स इंडिया 2026’ में AI-संचालित रनवे सुरक्षा तकनीक का प्रदर्शन

स्टेकहोल्डर्स का कहना है कि एक और समस्या जिसका वे सामना कर रहे हैं, वह है चाय बागान के मज़दूरों की लगातार कम सैलरी, जिससे उनके लिए घर के बेसिक खर्चे चलाना भी मुश्किल हो गया है – जिसके कारण सरकार से दखल देने की मांग की जा रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं, ऐसे में प्रोड्यूसर्स और मज़दूरों दोनों को उम्मीद है कि सरकार चाय सेक्टर पर खास ध्यान देगी और उसकी लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करेगी। Union Budget

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *