नई दिल्ली: भारतीय टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बाद अब तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अपनी मंगेतर रिनी के साथ शादी के बंधन में बंद गए हैं। शादी समारोह कल रात गुजरात के आणंद शहर में मौजूद मधुबन रिसोर्ट में रखा गया।
हालांकि, इस समारोह में ज्यादा लोग नहीं शामिल हुए, सिर्फ करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया और न ही इस शादी की ज्यादा चर्चा सामने आईं। आपको बता दें, दोनों ने पिछले साल मार्च में सगाई की थी।
दोनों ने शादी की डेट्स को किसी के साथ भी शेयर नहीं किया। ये दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उनादकट की पत्नी रिनी पेशे से वकील हैं।
View this post on Instagram
वहीं, उनादकट की बात करें तो उनादकट भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाए हो, लेकिन आईपीएल में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
कई दिग्गज गेंदबाज उनकी बॉलिंग के कसीदे पढ़ चुके हैं। इस साल भी राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा करते हुए उन्हें रिटेन किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
