कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर गया थम

प्रदीप कुमार – कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार- प्रसार का शोर आज थम गया है। कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होनी है और चुनावी रिजल्ट 13 मई को घोषित होंगे। कर्नाटक के चुनावी प्रचार में हर राजनैतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।आज प्रचार के आखिरी दिन भी मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टियों की ओर से जमकर जनसभा, रैली और रोड शो निकाले गए। कई नेताओं चुनावी रैलियों को भी संबोधित किया। नेता एक दूसरे पर खूब गरजते हुए नजर आएं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूरे गांधी परिवार सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने प्रचार किया है पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने स्थानीय मुद्दों को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर जमकर चुनावी हमले किए। वही बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बागड़ोर संभाली है। इस प्रचार में मोदी-शाह की जोड़ी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर खूब निशाना साधा है।

कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है वही जेडीएस चुनाव को त्रिकोणीय बनाते हुए किंगमेकर बनने की जुगत में है। लेकिन कई सीटों पर अन्य दलों के साथ निर्दलीय भी बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे है। कांग्रेस ने बोम्मई सरकार पर आरोप लगाया कि वो हर कॉन्ट्रैक्ट पर 40 फीसदी कमीशन खा रही थी. बेलगावी में एक ठेकेदार ने बीजेपी के मंत्री पर ये आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली थी कि उससे 40 फीसदी कमीशन मांगा जा रहा था. कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा जैसे दो समुदायों से विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा होती है और मुख्यमंत्री भी पिछले कई सालों से इन्हीं समुदायों से बनते आए हैं।

Read also:- पश्चिम बंगाल में बैन हुई ‘द केरल स्टोरी’, शांति बनाए रखने के लिए CM ममता बनर्जी ने लिया फैसला

इस बार चुनाव से ठीक पहले इन्हें लुभाने के लिए बीजेपी ने मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने का ऐलान कर दिया।मुस्लिम समुदाय को मिलने वाले 4 फीसदी आरक्षण को लिंगायत और वोक्कालिगा में बराबर बांट दिया गया है।कर्नाटक में दो अहम समुदायों को लुभाने का ये बड़ा दांव माना जा रहा है।
हालांकि कांग्रेस ने इसके जवाब में चुनावी वादा किया कि वो अगर सत्ता में आते हैं तो मुस्लिम आरक्षण को बहाल कर दिया जाएगा। इसे कांग्रेस का अल्पसंख्यक समुदाय को लुभाने वाला कदम बताया जा रहा है। इस चुनाव के दौरान खूब राजनीतिक वार पलटवार देखने को मिले हैं।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कर्नाटक में चुनावी रैली कर बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी चुनावी रैली कर बीजेपी को घेरा है।वही प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी से जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने लगातार चुनावी कैम्पेन कर कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *