नई दिल्लीः दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। गहलोत ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मैं आज कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। मैंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। हाल में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वे आवश्यक एहतियात बरतें।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गई है।
वहीं, इस दौरान 82,339 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,23,36,036 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 13 लाख को पार कर 13,65,704 हो गए हैं।
इसी अवधि में 1027 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,085 हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
