पीएम मोदी ने आज गुजरात में री–डेवलप गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर एक फाइव स्टार होटल का उद्घाटन किया।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुजरात में कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी किया। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री दर्शनबेन जरदोश गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
इस इमारत की खास बात ये है कि इसके ऊपर तो होटल बनाया गया है और इसके नीचे से ट्रेन चलाई जाएंगी। पीएम ने इस मौके पर अपना विजन बताते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि देश के हर नागरिक को रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलें। वे चाहते हैं कि हर राज्य में रेलवे स्टेशनों का इसी अंदाज में विकास हो और देश को बेहतरीन सुविधाएं मिलें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
