भारत में हुंडई कंपनी के 25 साल पूरे होने पर इस मुख्य कोर्पोरेट ऑफिस की शुरूआत की गई। जिसे गुरूग्राम के सेक्टर-29 में 28 हजार वर्ग मीटर में बनाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर पहुंच कर कंपनी के तमाम प्रबंधन अधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान कोरिया को भी भारत का सबसे बेहतर दोस्त भी बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरिया ने अच्छा खासा निवेश किया है और रोजगार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका भी निभाई है। वहीं कोरोना काल में जिस तरह से कंपनी की तरफ से जो सरहानीय कार्य किए है उनके लिए भी सीएम मनोहर लाल ने उन्हें उत्साहित किया।
Also Read विकल्प की तलाश में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर तीसरे मोर्चे के लिए विपक्षी पार्टियों से मिलेंगे ओपी चौटाला
ऑटो मोबाइल क्षेत्र में कंपनी की तरफ से ही नहीं बल्कि कोरिया ने पूरा प्रयास किया है कि हरियाणा के अलावा देश के अलग अलग इलाकों में भी निवेश किया जाए। गुरूग्राम राजधानी के नजदीक है और उदयोग के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस तर्ज पर पूरे हरियाणा में काम किया गया है, जिससे अब कंपनियों का रूख हरियाणा की तरफ है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। सीएम ने ये भी विश्वास दिलाया है कि हरियाणा सरकार निवेशकों के साथ पूरी तरह साथ खड़ी है उद्योग को जो भी जरूरत है उसे सरकार पूरा करेगी। सीएम ने दूसरे निवेशकों को भी इस मंच से न्यौता दिया।
भारत में हुडई मोटर्स इंडिया लिमेटिड कंपनी की तरफ से करीब 4 अरब से अधिक डॉलर का निवेश भारत में किया जा चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
