सावन का महीना भक्तों में एक अलग सा उत्साह नजर आता है। देवों के देव महादेव को भी सावन का महीना बहुत प्रिय है पुराणों में कहा गया है कि अन्य दिनों की अपेक्षा सावन के दिनों में भोले शंकर की पूजा और अभिषेक करने से कई गुना नाम मिलता है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है।
शास्त्रों के अनुसार, जिस सावन में पांच सोमवार होते हैं तब रोटक व्रत लगता है इसीलिए इन बेहद दुर्लभ संयोग में हम से कोई गलती ना कर दे। जिससे भगवान का हमें आशीर्वाद ना मिल पाए।
सावन में भगवान शिव की पूजा करते समय किस तरह के काम नहीं करने चाहिए और भोजन में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए और बनाना चाहिए।
भूलकर ना करें ये 5 काम
– सावन में भगवान शिव का अभिषेक करते समय कभी भी हल्दी प्रयोग ना करें और शास्त्रों में सावन के महीने में बैंगन खाना वर्जित माना गया है उसे अशुद्ध बताया गया है इसीलिए बैंगन को द्वादशी चतुर्दशी और कार्तिक मास में इसे खाने की मनाई है इसे खाने से शिव भगवान नाराज होते हैं।
– शिव भक्तों को कभी भी सावन में बुरे विचार मन में नहीं लाने चाहिए, इस समय धर्म संबंधी किताबों का अध्ययन करना चाहिए।
– शास्त्रों में बताया गया है कि सावन में भक्तों ईश्वर के बीच की दूरी कम हो जाती है। इसीलिए सुबह देर तक सोकर इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए सुबह जल्दी उठकर शिवजी की पूजा करनी चाहिए।
– हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व बताया गया है इसीलिए इस महीने में ही नहीं कभी भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए इससे आपका मन अशुद्ध होता है और अशुद्ध मन से भगवान शिव की पूजा नहीं की जाति है।
– पुराणों के अनुसार, सावन महीने में ब्रह्मचर्य के व्रत के नियमों का पालन करना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

