सिरसा(सतनाम सिंह): करीब 26 सालों के बाद सिरसा से गुरुग्राम के लिए हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है। पहले हरियाणा एक्सप्रेस सिरसा से दिल्ली के अलग-अलग रूटों के जरिए जाती थी, लेकिन अब यह ट्रेन सिरसा से हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
फिलहाल एक्सप्रेस ट्रेन को आरक्षित रखा गया है तथा सीट रिजर्वेशन के बाद ही यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन तड़के दो बजकर 25 मिनट पर सिरसा से रवाना हुई।
इससे पहले शनिवार देर शाम को सांसद सुनीता दुग्गल ने ट्रेन को दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
अब जिला सिरसा सीधे तौर पर हरियाणा की कार्पोरेट कैपिटल कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम से जुड़ गया है। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि लंबे समय बाद ट्रेन चली है, जो रेवाड़ी होते हुए गुरुग्राम जाएगी।
Also Read हरियाणा पुलिस की परीक्षा में प्रश्र पत्र लीक मामले में एसआईटी गठित
डीआरयूजीसी सदस्य सुखविंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि यह ट्रेन सिरसा वासियोंं के लिए तोहफा है, जोकि सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से संभव हो पाया है। इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।
स्टूडेंट्स, व्यापारी वर्ग अब सीधे गुरुग्राम जा पाएंगे, हालांकि, पहले ऐसा संभव नहीं था। सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर सिरसा के लिए रवाना किया।
यह रेलगाड़ी सिरसा से रेवाड़ी-गुरुग्राम होती हुई दिल्ली जाएगी। सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस गाड़ी के चलने से आमजन व रोजगार के लिए गुरुग्राम जाने वाले युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और यह सिरसा जिला के लिए वरदान सिद्ध होगी।
यह गाड़ी सिरसा रेलवे स्टेशन से प्रात: 2.35 बजे चलकर 8.35 बजे गुरुग्राम व 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार यह गाड़ी दिल्ली से सांय 5.30 बजे से चलकर 6.30 बजे गुरुग्राम व रात्रि 12.50 बजे वापस सिरसा पहुंचेगी।
हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी के गुरुग्राम रूट से जुडऩे पर जिला सिरसा के गणमान्य व्यक्तियों व समाजसेवी संस्थाओं एडवोकेट राजीव मुंजाल, एसके भट्टाचार्य, कौशल सिंह पंवार, चार्टर अकाउंटेंट कमल बंसल, सुरेश मेहता,
विनोद नागर, जय मां सरस्वती सेवा समिति के प्रधान राम शरण, सचिव बसंत, सदस्य राज कुमार, शंभू, शंकर प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू लाडवाल, सत्यवान दुग्गल, मास्टर बचन, मुकेश खनगवाल, कुलदीप खटक, नीरज बंसल, अतुल गोयल आदि ने सांसद सुनीता दुग्गल व भारतीय रेलवे का आभार जताया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
