कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी अगली फिल्म ‘तेजस‘ की शूटिंग शुरू कर दी है।
सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन इस फिल्म में एक्ट्रेस वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, 34 वर्षीय एक्ट्रेस ने निर्देशक के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ खबर साझा की।
उन्होंने लिखा, “आज से शुरू हो रहे मेरे अगले मिशन #तेजस पर… जोश मेरी शानदार टीम @sarveshmewara @rsvpmovies को धन्यवाद देती हूं।” “तेजस” का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज ने किया है।
Read Also प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि कल्याण सिंह जी को उनके चरणों में स्थान दें- पीएम मोदी
34 वर्षीय एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक्शन फिल्म “धाकड़” के लिए शूटिंग पूरी की, जिसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।
वह मौजूदा समय में दिवंगत अभिनेता–राजनेता जे जयललिता के जीवन पर आधारित ड्रामा फिल्म “थलाइवी” की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
कंगना रनौत “मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा” और “इमरजेंसी” नामक एक राजनीतिक ड्रामा में भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
