साढौरा विधानसभा में पहुंची कांग्रेस संदेश यात्रा, BJP पर हमलावर कुमारी शैलजा ने कांग्रेस में गुटबाजी पर दिया ये बयान

साढ़ोरा- हरियाणा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कांग्रेस की ओर हुड्डा गुट जन आक्रोश रैलियां प्रदेशभर में करने में लगा हुआ है वहीं कुमारी शैलजा के नेतृत्व में SRK गुट कांग्रेस संदेश यात्रा के जरिए जन समर्थन जुटाने में लगा हुआ है। वहीं कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कुमारी शैलजा ने अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा साढौरा विधानसभा में एंट्री कर चुकी है।

संदेश यात्रा के दौरान हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पर कुमारी शैलजा ने कहा कि यह राहुल गांधी, खड़गे और हाथ का मंच है। इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेने से परहेज किया और कहा कि सभी नेता अपने क्षेत्र में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने में लगे हैं, वहीं पार्टी संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि यह जन सैलाब ही हमारे प्रमुख हैं।

लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव भी अब नजदीक ही आ गए हैं। सभी राजनीतिक दल यात्राएं, जनसभाएं और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता से संवाद कर रहे हैं। इसी बीच साढौरा विधानसभा में SRK घुट ने एक बड़ी जनसभा की है। यहां भी कुमारी शैलजा ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया और कई तीखे सवाल दागे।

आपको बता दें, हरियाणा में 17 जनवरी से कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की तिकड़ी प्रदेश के अलग-अलग कोने में जनसंदेश यात्रा निकाल रही है। जनसंदेश यात्रा को लोगों का सहयोग मिल रहा है और SRK गुट इससे खुश है। जनसंदेश यात्रा पंचकूला से नारायणगढ़ होते हुए साढौरा विधानसभा में प्रवेश कर चुकी है। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। बिलासपुर की अनाज मंडी में साढौरा विधायक रेणु बाला ने एक विशाल जनसभा रखी, जिसमें कांग्रेस समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। कुमारी शैलजा ने यहां गुटबाजी के सवाल पर कहा कि यह राहुल गांधी, खड़गे और हाथ का मंच है।

Read Also: दिल्ली – शहादरा जिले की थाना कृष्णा नगर की सतर्क टीम ने एक वाहन चोर को पकड़ा 

कुमारी शैलजा ने बीजेपी की विकसित भारत यात्रा और गांव चलो अभियान पर करारा हमला किया। शैलजा ने कहा कि बीजेपी के विधायक और सरकार के कामकाज से ही परेशान है। उनके मंत्रियों और सरकार के बीच तालमेल की कमी है। अब चुनाव के दौरान यह बड़े-बड़े वादे जरूर कर रहे हैं लेकिन इनके पहले वादे अभी तक ग्राउंड पर दिखाई नहीं दिए हैं।

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर भी कुमारी शैलजा ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया। शैलजा ने कहा कि लोकतंत्र की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक अधिकारी इतना बड़ा काम नहीं कर सकता हम जानना चाहते हैं कि उसे किसका संरक्षण मिला हुआ था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सही कहा है कि अगर इसी तरह लोकतंत्र का गला घोटा जाएगा तो यह लोकतंत्र नहीं बचेगा। कांग्रेस जन संवाद यात्रा में कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, चंद्रमोहन बिश्नोई, कालका विधायक प्रदीप चौधरी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इसके अलावा यमुनानगर जिले के शैलजा गुट के नेता भी मंच पर दिखाई दिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *