नई दिल्ली(विश्वजीत झा): दिल्ली सरकार ने मंगोलपुरी और मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों को मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएसआईडीसी बोर्ड की बैठक के बाद उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मायापुरी और मंगोलपुरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। मायापुरी फेज 1 और फेज 2 क्षेत्र में 22 सड़कों में सुधार किया जाना है।
उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने मायापुरी और मंगोलपुरी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा कि सुधार के बाद क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को ठीक किया जाएगा और इससे औद्योगिक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
सत्येंद्र जैन ने डीसीआईआईडीसी द्वारा अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के माध्यम से एम्बुलेंस की खरीद पर भी चर्चा की, जिसके तहत डीसीआईआईडीसी के सीएसआर फंड से 13 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की खरीद को भी मंजूरी दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
