संगठन को मजबूत करने और राजनीति में फिर से इनेलो की पकड़ बनाने के लिए इनेलो सुप्रीमो इन दिनों कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं। यमुनानगर पहुंचे ओपी चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी–जेजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। चौटाला ने करनाल लाठीचार्ज पर बोलते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने सिर फोड़ने का आदेश दिया उसके तबादले से हम सन्तुष्ट नहीं हैं। ऐसे अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सजा मिलनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ हैं हमारे साथी किसानों की महापंचायत में UP जाएंगे।
तीसरे मोर्चे को लेकर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के अग्रणीय नेताओं से मिलने का प्रयास कर रहा हूँ। सन 1978 की तरह तीसरे मोर्चे का गठन किया जाए। 25 सितंबर को जींद में जो लोग आएंगे सभी लोगों से बातचीत करेंगे परामर्श करेंगे उनका मन टटोलेंगे। मैं उम्मीद करता हूं जो सरकार से दुखी लोग निश्चित रूप से सरकार के पतन करने के लिए तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे।
Read Also कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया
करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर ओपी चौटाला ने कहा कि जो लाठीचार्ज हुआ मजिस्ट्रेट के आदेशों की पालना हुई। उस मैजिस्ट्रेट ने कहा कि किसानों के सिर फोड़ दो। लेकिन जब धारा 144 लगती है पुलिस लाठी चार्ज भी करती है वह भी कमर से नीचे नीचे किया जाता है, उसके ऊपर लाठी मारने का अधिकार नहीं है। लेकिन वहां मजिस्ट्रेट ने कहा कि इनके सिर फोड़ दो उसके आदेशों की पालना पुलिस कर्मचारियों ने की। एक किसान का सिर फोड़ दिया। अब उस अधिकारी का तबादला कर दिया। इससे हमारी संतुष्टि नहीं होती उस को बर्खास्त किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको सजा मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 7 तारीख को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर ओपी चौटाला ने कहा कि सबसे पहले आंदोलन करने का काम हरियाणा के किसानों ने किया। आज उसी का परिणाम है पूरे देश में 36 बिरादरी के लोग किसानों के साथ हैं। हम भी किसानों का समर्थन करते हैं और हम उनके साथ हैं हमारे लोग भी पंचायत में शामिल होंगे।
वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि आप नाराज लोगों को जोड़ने की बात कर रहे हैं तो जेजेपी भी आपके परिवार से निकली है तो क्या दुष्यंत चौटाला को भी मनाएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए ओपी चौटाला ने कहा हमारा कोई परिवार नहीं है हमारा परिवार पार्टी है हम पार्टी के प्रति समर्पित हैं पार्टी में जो लोग शामिल होंगे उनको सम्मान देंगे और जो पार्टी के विरोधी होगा उसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
