दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण की आहट से पहले सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान बनाने के लिए सरकार ने 10 सूत्री फोकस पॉइंट तय किए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में 30 सितंबर तक विंटर एक्शन प्लान को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में विंटर एक्शन प्लान के लिए 10 फोकस प्वाइंट तय किये गए हैं। जिसमें पराली की समस्या, व्हीकल पॉल्यूशन, डस्ट पॉल्यूशन, वेस्ट बर्निंग को रोकना, हॉट स्पॉट्स, जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है, स्मॉग टावर की स्टडी, पड़ोसी राज्यों के साथ बातचीत, वॉर रूम को और एडवांस बनाना, ग्रीन ऐप को अपडेट करना और केंद्र और केंद्रीय कमीशन के साथ सम्पर्क करना जैसे पॉइंट को शामिल किया गया है।
Read Also हिमाचल के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने का निमंत्रण दिया
चूंकि दिल्ली में मल्टीपलीसिटी ऑफ अथॉरिटी की एक बड़ी समस्या है इसलिए सभी विभागों के बीच तालमेल बिठाने के लिए 14 सितंबर को प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है।
गोपाल राय ने कहा कि सिर्फ कानून बनाने और मुकदमा करने से पराली जलाने की समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि इसके लिए प्रोएक्टिव काम करना जरूरी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
