गांधीनगरः भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली, इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए हैं। भूपेंद्र पटेल ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने घर पर पूजा-अर्चना की थी।
बता दें कि मुख्यमंत्री पद की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, आर.सी फालदू और प्रफुल्ल खोडा पटेल का नाम दावेदारों में बताया जा रहा था, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाते हुए भूपेंद्र पटेल को नेता चुना।
पार्टी संगठन के साथ चर्चा के बाद उसके अगले एक-दो दिन में मंत्रियों के नामों की घोषणा होगी। उन्होंने बताया कि अभी उपमुख्यमंत्री पद के लिए कोई चर्चा नहीं हुई है।
गुजरात में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद जबरदस्त राजनीतिक गहमागहमी और अटकलबाजियों के बीच भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को उत्तराधिकारी चुन लिया गया।
भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं। पटेल वर्ष 2017 के पिछले चुनाव में ही पहली बार विधायक चुने गए थे।
वह विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया से एक लाख से अधिक वोटों से जीते थे। घाटलोडिया पटेल के स्वजातीय पाटीदार समुदाय की बहुलता वाला विधानसभा क्षेत्र है। वह मूल रुप से अहमदाबाद के ही रहने वाले हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
