पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर सियासत गर्माती जा रही है। अंबाला में बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर के बयान के विरोध में कांग्रेस भवन का घेराव करने की घोषणा की थी। जिसको लेकर सुबह से ही अंबाला में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। सुबह से ही कांग्रेसी नेता कांग्रेस भवन में जुटना शुरू हो गए। वहीं कानून व्यवस्था के मद्देनजर कांग्रेस भवन के बाहर CRP और पुलिस की टुकड़ियां भी तैनात कर दी गई थी। भाजपा ने कांग्रेस भवन का घेराव करना था लेकिन कांग्रेस भवन के बाहर कांग्रेसियों की ज्यादा संख्या बढ़ती देख भाजपा ने अपने प्रदर्शन का स्थान बदल लिया और कांग्रेस भवन से दूर अपना प्रदर्शन किया और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की।
Read Also 337 परिवारों के लिए ट्रांजिट कैंप, कश्मीरी विस्थापितों की वापसी हुई सुनिश्चित
भाजपा जिला प्रधान का कहना है कि आज पूरे हरियाणा में भाजपा द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के विरोध में कांग्रेस भवनों का घेराव किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका धरना प्रदर्शन कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे और उनकी माफ़ी के लिए है।
वहीं कांग्रेस द्वारा आज कांग्रेस भवन में मीटिंग रखी गई, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुबह से कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के बाहर जुटना शुरू हो गए थे और उन्होंने यह साफ़ कर दिया था कि अगर भाजपा उनके घर का घेराव करेगी तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कहने को कुछ है नहीं, सिर्फ लोगों का ध्यान भड़काने के लिए उन्होंने यह ड्रामा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के हर एक वर्ग की आवाज उठाती है, उनको भड़काती नहीं है। कैप्टन के बयान पर उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ है, कृषि कानून वापिस होने चाहिए और प्रदर्शन तो दिल्ली ही होगा क्योंकि बिल पार्लियामेंट में पास हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
