मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। इब्राहिम जल्द ही एक फिल्म में करण जौहर को असिस्ट करेंगे।
इब्राहिम की इस फिल्म से अभिनेता के तौर पर नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत हो रही है। फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है, जिसमें करण के असिस्टेंट इब्राहिम होंगे।
सैफ अली खान ने कहा कि इब्राहिम, करण जौहर को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी’ में असिस्ट कर रहा है। वो उनसे अपने आइडिया शेयर करता है और सपनों के बारे में बात करता है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘रॉकी और रानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी लीड रोल में नजर आने वाली है। उनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
