दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने आज कुछ अहम फैसले लिये। इनकी जानकारी देने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में गोपाल राय ने बताया कि 28 सितम्बर को पुलिस औऱ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को बताया गया था कि पटाखों का लाइसेंस देना भी बैन है। पिछली बार कई लोगों ने ग्रीन पटाखों को बेचने के लिए खरीद लिया था, लेकिन इस बार किसी को लाइसेंस ही नहीं दिया गया।
दिल्ली में कई जगहों पर पटाखों की अवैध बिक्री की खबरे आ रही थीं, इसलिए दिल्ली पुलिस के साथ एक बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि 27 अक्टूबर से पटाखे नहीं दिए जलाएं अभियान शुरू करेंगे और पुलिस औऱ SDM, RWA से मिलकर उन्हें इस कैपेन के बारे में बताएंगे।
Read Also स्पाइसजेट शुरू करेगी 28 नई घरेलू उड़ानें
दिल्ली के सभी पुलिस के 15 जिलों में टीम बनेगी, एक जिला में 5 से 7 लोगों होंगे, दिल्ली के 157 थानों में भी दो लोगों की टीम बनेगी। 27 तारीख से शुरू होने वाले जिला स्तर और थानों की टीम मिलकर जिन दुकानों में पहले पटाखों की बिक्री होती थी, वहाँ पेट्रोलिंग का काम करेंगे।
अगर दिल्ली में कहीं पटाखों की खरीद– बिक्री और जलाने की सूचना पुलिस के 112 नम्बर पर कॉल कर सकते हैं। 33 टीम जो कि SDM के अधीन होंगी वो भी लोगों को जागरूक करेंगे, 28 और 29 तारीख को सभी SDM RWA और मार्किट एसोसिएशन से मीटिंग करेंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
