चरखी दादरी(प्रदीप साहू): काफी दिनों से डीएपी खाद की चल रही किल्लत के चलते किसानों को काफी दौड़-धूप करनी पड़ी।
आज दादरी जिला में करीब साढ़े 3 हजार डीएपी खाद के बैग पहुंचने पर किसानों को राहत मिली है। सदर पुलिस थाना में खाद के लिए टोकन लेने वाले किसानों की भीड़ भी कम हुई है।
वहीं, प्रशासन का कहना है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरित किया जा रहा है और कोई परेशानी नहीं है।
आपको बता दें, अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से ही किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
खाद के लिए लाइनों में लगने के बाद भी टोकन तक नहीं मिला, जिसके कारण किसानों ने मंडी गेट को ताला भी लगाया और रोड जाम तक किया।
खाद पान के लिए किसानों द्वारा बच्चे व महिलाओं को लाइनों में लगाकर टोकन लेने पड़े। हालांकि, अब भी प्रशासन द्वारा पुलिस थाना में ही किसानों को टोकन व मंडी में खाद वितरित करवाया जा रहा है।
सदर पुलिस थाना में एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रत्येक किसान को टोकन दें।
दी जमिंदारा सोसायटी के मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि खाद की पूर्ति पूरी की जा रही है। सरकारी दुकान पर 500 व प्राइवेट दुकानों पर तीन हजार डीएपी के बैग पहुंच गए हैं।
सरसों की बिजाई करने वाले किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाया गया है और अब किसान गेहूं की बिजाई के लिए खाद लेने आ रहे हैं।
वहीं, एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक है और किसानों को व्यवस्था अनुसार टोकन व खाद वितरित किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

