नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): संसद सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस दिसंबर में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में कल देर शाम दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई बड़े नेता शामिल हुए हैं।
बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए, दोनों बैठक के लिए एक ही गाड़ी में साथ पहुंचे थे।
यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि महंगाई के खिलाफ आने वाले दिनों में दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रैली का एजेंडा क्या रहेगा, किन मुद्दों को कांग्रेस पार्टी की ओर से उठाया जाएगा, आज की बैठक में इसकी रणनीति बनाई गई है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस बैठक में पांच राज्यों के नेता और तीन राज्यों के प्रभारियों और अध्यक्षों को बुलाया गया था।
Also Read Gallantry Awards 2021: गलवान के वीरों को मिला सम्मान, शहीद संतोष बाबू को मरणोपरांत ‘महावीर चक्र’
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, नवजोत सिंह सिद्धू ,पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद कांग्रेस संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में यह रैली हो सकती है। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेश से जुटे तमाम नेताओं से रैली में उठाये जाने वाले अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश से इस रैली को सफल बनाने के लिये नेताओं को बुलाया गया है।
बैठक के बाद हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि पार्टी की ओर से एक जनसभा आयोजित की जाएगी। फिलहाल इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष इस पर अंतिम निर्णय लेगी।
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की इस रैली को पांच राज्यों में चुनावी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी रैली को कामयाब बनाने को लेकर कई अहम सुझाव दिए हैं।
रैली में उठाए जाने वाले मुद्दों पर बारीकी से चर्चा हुई है। कांग्रेस पार्टी लगातार महंगाई के मुद्दों को सभी राज्यों में उठाती रही है, यह रैली भी उसी श्रृंखला का एक हिस्सा है।
दरअसल, 14 नवंबर से 29 नवंबर तक कांग्रेस देशव्यापी जन जागरण अभियान चला रही है, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को घेर रही है।
ज़ाहिर है दिसंबर के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में बड़ी रैली करने की योजना तैयार कर रही कांग्रेस अब इन मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलने की तैयारी में है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

