जबलपुर: तेजी से फैलने वाले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका से शहर आई एक महिला लापता हो गई है। जिसकी वजह से जबलपुर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा है।
दरअसल, ये महिला दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना से पहले दिल्ली पहुंची थी। जहां से 18 नवंबर, 2021 को हवाई उड़ान से शहर पहुंची। दिल्ली से अलर्ट मिलने के बाद भोपाल से पूछताछ शुरू हुई।
उसके बाद शहर में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को दिन भर ढूंढती रही। लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। महिला को खोजने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट, होटल और आसपास के जिलों से मदद मांगी है।
महिला को तलाश करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर थे।
सभी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर योजना पर चर्चा कर रहे थे। इस बीच जब उन्हें खबर लगी कि खुमो ओरीमेट सेलिन 18 नवंबर को ही बोत्सवाना से जबलपुर आई है तो तनाव फैल गया।
Also Read जेवर एयरपोर्ट का काम भटके नहीं, पहले की सरकारों ने यूपी को दिखाए झूठे सपने: पीएम मोदी
स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू कर दी। सारे गेस्ट हाउस और होटल छान मारे, लेकिन महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
अब खुमो ओरीमेट सेलिन को लेकर एयर इंडिया से बात की गई है। एयर इंडिया सोमवार को उसके साथ यात्रा कर रहे यात्रियों की डिटेल साझा कर सकता है। ये जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों से संपर्क कर उनके सैंपल लेगा।
खुमो ओरीमेट सेलिन का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस बारे में अलर्ट जारी किया और लोगों से महिला की जानकारी देने के लिए मदद मांगी।
इसके अलावा सभी होटल ऑपरेटरों और गेस्ट हाउस वालों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की एंट्री जबलपुर से हुई थी। यहां साल 2020 में 20 मार्च से इसके संक्रमित मरीज सामने आने लगे थे।
स्विटजरलैंड से लौटा युवक उपनिषद शर्मा, बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी, उनका एक स्टाफ प्रभुदयाल संक्रमित मिले थे। वहीं, ब्लैक फंगस का भी पहला केस भी यहीं मिला था। अब ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री की आशंका भी जबलपुर से ही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
