Snowfall In Kashmir: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में रविवार को करीब दो महीने बाद बर्फबारी हुई। इस मौसम में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कई सैलानी गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कई जगहों पर पहुंचे।ताजा बर्फबारी सैलानियों और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए राहत लेकर आई।कश्मीर में शुष्क मौसम और बड़े पैमाने पर बर्फ ना पड़ने से घाटी में रात का तापमान काफी गिर जाता था और दिन सामान्य से ज्यादा गर्म रहता था। कुछ दिनों पहले श्रीनगर का तापमान दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ से ज्यादा दर्ज किया गया था।कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है, जबकि घाटी के ऊपरी इलाकों में सामान्य से कम बर्फबारी हुई।मौसम वैज्ञानिकों ने 31 जनवरी तक घाटी की ज्यादातर जगहों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
Read also-ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी से हाथ मिलाया – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
आखिरकार आज बर्फबारी हो रही है जो हमारे लिए अच्छा है। नहीं तो हमारे लिए कोई नौकरी नहीं थी। यहां कोई दूसरा कारोबार नहीं है। हम बर्फ पर निर्भर हैं। हम बहुत खुश हैं कि बर्फबारी हो रही है।”राशिद, निवासी: दो महीने बाद आज बर्फबारी हो रही है। हमारे पास करने के लिए कोई और काम नहीं था। ऊपर वाले की दया से टूरिस्ट सुबह से ही बर्फ देखने आ रहे हैं।”
दीयातिमा, सैलानी: हमारा टिकट पहले 23 जनवरी का था। लेकिन इस बार बर्फबारी देर से हुई, इसलिए हमने अपने टिकट रद्द कर दिए और 25 तारीख के टिकट किए। हम सोनमर्ग गए और हमने पहले कभी इतनी बर्फबारी नहीं देखी थी। हम यहां आकर बहुत रोमांचित हैं।”
इमरान, सैलानी: यहां कुछ भी नहीं था केवल मिट्टी थी, आज इतना अच्छी बर्फबारी हुई और हम भी इतनी दूर से बर्फबारी देखने के लिए यहां आए थे। हमें पता चला कि यहां बर्फबारी हो रही है तो हम श्रीनगर से वापस गुलमर्ग आए हैं। पूरे में सफेल चादर बिछ चुकी है।”
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter