यूक्रेन में भारतीय छात्रों को निकालने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए इसे मोदी सरकार की कूटनीतिक असफलता करार दिया। कांग्रेस पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार से समय निकालकर कुछ दिनों पहले भारतीय छात्रों की कुशल निकासी का प्रबंध करते तो देश को ये दिन देखने के लिए मजबूर नही होना पड़ता।
Read Also दिल्ली सरकार 5 मार्च को करेगी बिजनेस ब्लास्टर समिट, देशभर के बिजनेसमैन, इनवेस्टर्स को दिया न्यौता
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने सवाल उठाए कि क्यों सिर्फ भारतीय छात्र ही यूक्रेन में फंसे हुए हैं जबकि लगभग सभी पड़ोसी देशों ने अपने छात्रों को सकुशलता पूर्वक यूक्रेन से बाहर निकाल लिया। भारतीय एयरलाइंस की ओर से टिकट महंगे किए जाने के आरोपो पर भी कांग्रेस पार्टी आक्रामक दिखी। केंद्र पर हमला करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता खुद को भावुक होने से नही रोक सकीं।
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की कौशल विकास केंद्र सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। केंद्र सरकार की ओर से चार मंत्रियों को भी यूक्रेन से सटे देशों में भेजा जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
