प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी भगंवत मान से बेहद ही गर्मजोशी से मिले। भगवंत मान पीएम मोदी से अपनी चिरपरिचित पीली पगड़ी पहन कर मिलने पहुंचे। सीएम मान जब पीएम मोदी के पास पहुंचे तो पीएम ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया। पीएमओ की तरफ से दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को ट्वीट किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं।”
पीएम मोदी से मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की वित्तीय हालत खराब है और उसे ठीक करने के लिए केंद्र की मदद चाहिए।सीएम भगवंत मान ने पंजाब के खराब वित्तीय हालात का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब को कम से कम दो साल ,हर साल 50 हजार करोड़ के हिसाब से 1 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज चाहिए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि पंजाब की आर्थिक हालत बहुत खराब है। पंजाब पर 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। हम पंजाब को फिर से उठाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए हमें केंद्र की मदद चाहिए। मुख्यमंत्री मान ने ये भी कहा कि अगर केंद्र का सहयोग मिलता है तो हम फिर से पंजाब को नंबर वन राज्य बनाएंगे।
Read Also मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भ्रष्टाचार पर कैसे लगाएंगे लगाम
केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा जताया कि अगले 2 वर्षों में पंजाब अपने खजाने और वित्तीय स्थिति को संभाल लेगा और पंजाब फिर से अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री से बात कर पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाने में मदद करेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रीय सुरक्षा और पंजाब की सुरक्षा के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्र सरकार का सहयोग मांगा। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री को देश की सुरक्षा के संबंध में लाए गए हर प्रस्ताव का समर्थन करने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान वो इस पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू सीएम भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी ने मुलाकात अच्छी रही।मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पीएम ने मुझे पहली बार मुख्यमंत्री बनने और जीत की बधाई दी है और अच्छी सेहत की कामना की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे भरोसा दिलाया है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
