राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है। दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को खत्म करने के लिए ही दिल्ली में इलैक्ट्रिक कार, ई बाइक और ई ऑटो चलने शुरू हो गए है वही दिल्ली में अभी दो इलेक्ट्रिक बसें भी दिल्ली की सड़कों पर चल रही है साथ ही अब 62 नई इलेक्ट्रिक बसें भी दिल्ली में पहुंच गई हैं और बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से वह दिल्ली की सड़कों पर होंगी।
Read Also चंडीगढ़ के लिए हर कुर्बानी को तैयार, विधानसभा के आपातकालीन सत्र में रखेंगे पक्ष- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
फिलहाल इन बसों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेजी से चल रही है इन इलेक्ट्रिक बसों की बैटरी एक बार चार्ज करने पर यह 120 किलोमीटर तक चलती है। बता दें कि दिल्ली में बसों की संख्या 7000 के पार पहली बार पहुंची है इस वक्त दिल्ली की सड़कों पर 7003 बसें दौड़ रही है और इन 7003 बसों में से दो इलेक्ट्रिक बसें भी दिल्ली की सड़कों पर है। सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में पहली बार बसों की संख्या सबसे ज्यादा हुई है। सरकार के मुताबिक, ‘दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. अगले कुछ वर्षों में दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें डीटीसे बेड़े में शामिल होंगी वही दिल्ली सरकार दिल्ली में 80 नई सीएनजी बसें लाने की तैयारियों में भी जुटी हुई है। दिल्ली सरकार सीएनजी बसों के लिए भी पूरी तैयारी कर रही है कि दिल्ली की सड़कों पर जल्द से जल्द यह बसें दौड़ना शुरू कर दे।
फिलहाल दिल्ली सरकार दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 62 नई इलेक्ट्रिक बस से को अगले हफ्ते से सड़कों पर उतारने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

