अनिल कुमार,चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नीति आयोग और सीएमआईई की रिपोर्ट को लेकर भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कर्मचारियों की इस मांग को पूरा किया जाएगा। वहीं, हुड्डा ने कहा कि उनके शासनकाल में चंडीगढ़, एसवाईएल और हिंदी भाषी क्षेत्रों का मुद्दा मजबूती के साथ रखा गया था। हमारी प्राथमिकता एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर है। बाकी मुद्दे इसके बाद आते हैं। चंडीगढ़ पर एकाधिकार के पंजाब के दावे को खारिज करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पर तो हिमाचल के भी हक हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चाहिए कि वे प्रधानमंत्री से समय लें ताकि सभी दल मिलकर हरियाणा के हितों के बारे में उनके सामने अपनी बात रख सकें। हुड्डा ने कहा कि ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हुड्डा ने 24 को फरीदाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम करने की घोषणा की। पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नई दिल्ली में राहुल गांधी ने बैठक ली थी और सभी को इगो छोड़कर एकजुट होने का पाठ पढ़ाया था। हुड्डा से जब इगो को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘जिसमें इगो है, वह छोड़ दें। मेरे अंदर तो है नहीं’।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
