मुंबई: इन दिनों सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं इसी बीच अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘रनवे 34’ और एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। हालांकि यह दोनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, जिसकी एक वजह यश की फिल्म केजीएफ 2 को भी बताया जा रहा है।
एक दिन में किया 8 करोड़ का कारोबार
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हीरोपंती 2 ने अपनी ओपनिंग डे पर लगभग 8 करोड़ का कारोबार किया है। मालूम हो कि, टाइगर के फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से बेसब्री से इतंजार था। ऐसे में उनका इंतजार खत्म करते हुए मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।
हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई कमाल
आपको बता दें कि, टाइगर ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया है। फिल्म में उनके एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स है। जिसने फिल्म को एक अलग ही जोनर में ले जाने का काम किया है। वहीं इसमें टाइगर के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आ रही हैं। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। हालांकि बावजूद इसके यह अपना कमाल दिखने में काफी सुस्त नजर आ रही है।
सिनेमाघरों में रनवें 34 का नहीं चला जादू
वहीं अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म रनवे 34 भी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। हालांकि रनवे 34 भी अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित होती नजर आ रही है। बता दें कि, अजय की फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 3.25-4 करोड़ का बिजनेस किया। जो टाइगर की फिल्म के मुकाबले आधा से भी कम का कलेक्शन है। अब देखना ये है कि केजीएफ 2 के तूफान के आगे ये दोनों फिल्में कितना टिक पाती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
