OTT Actors: पिछले काफी समय से लोगों पर ओटीट प्लेटफॉर्म का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। मालूम हो कि, ओटीटी लोगों के लिए अब मनोरंजन का नया साधन बन चुका है। यहां टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज तक की भरमार है। क्राइम थ्रिलर से लेकर हॉट वेब सीरीज तक सब कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलता है। इसका क्रेज लोगों पर दिन ब दिन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि, अब बॉलीवुड सितारे भी ओटीटी की तऱफ रुख कर रहे हैं।
वेब सीरीज की तरफ लोगों में झुकाव इतना बढ़ चुका है कि, उन्हें अब फिल्मों से ज्यादा सीरीज में दिलचस्पी होने लगी है, और उनका यहीं क्रेज अब कुछ एक्टर्स की किस्मत को ही चमका चुका है। आइए जानते है वो कौन से कलाकार है जिनकी किस्मत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद चमकी है। इनमें सैफ अली खान समेत कई दिग्गज कलाकारों के नाम भी शामिल है।
सैफ अली खान
एक्टर सैफ अली खान ने वैसे तो कई बॉलीवुड हिट फिल्में दी है, लेकिन वह बाकी खानों की तरह फिल्मी दुनियां में उतना सफल नहीं हो पाए। ऐसे में अब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया है। जहां उनको एक नई पहचान मिली। बता दें कि, सैफ ने कई साल पहले ही ओटीटी पर डेब्यू कर लिया था। वहीं एक्टर ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘तांडव’ जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं। खबरों के मुताबिक सैफ ने अब तक वेब सीरीज में 15 करोड़ रुपए चार्ज किए है।
Read Also – Khatron ke Khiladi 12: टास्क के दौरान चोटिल हुई कनिका मान, हाथ-पैर की हालत देख फैंस ने कही ये बात
जीतेंद्र कुमार
ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है ‘पंचायत’ हाल ही में इसका दूसरा सीजन आया है। इसी सीरीज से मशहूर हुए अभिषेक सर यानी जीतेंद्र कुमार। आज यह एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए चार्ज करते हैं। बता दें कि, जीतेंद्र इसके पहले कई शार्ट वीडियोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ से मिली।
अली फजल
‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया तो आप सभी याद ही होगें। कालीन भैया का किरदार एक्टर अली फजल ने निभाया था। हालांकि ओटीटी में आने से पहले उन्होंने अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाई लेकिन यहां उनका सिक्का चलने में नाकाम रहा है। जिसके बाद उन्होंने ओटीटी में डेब्यू किया जहां उनको कालीन भैया और गुड्डू भैया के किरदार में काफी पसंद किया गया और साथ ही फैंस का खूब प्यार भी मिला। अली फजल का खूंखार अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था। इस रोल को निभाने के लिए एक्टर ने एक एपिसोड के लिए 12 लाख रुपए चार्ज किया था। बता दें कि, अली ‘थ्री इडियट्स’ और ‘खामोशियां’ फिल्म में नजर आ चुके हैं।
मनोज बाजपेयी
हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी जितने सफल बॉलीवुड में रहे उतना ही वह ओटीटी पर फिर कमाल दिखाने में कामयाब रहे। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘द फैमिली मैन’ और ‘द फैमिली मैन 2’ जैसी हिट सीरीज दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सीरीज के लिए मनोज बाजपेयी ने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। खबरों के मुताबिक जल्द ही मनोज ‘द फैमिली मैन 3’ से ओटीटी पर वापसी करेंगे।
बॉबी देओल
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। हिंदी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने के बाद बॉबी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख कर लिया। जहां उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिला। बता दें कि, वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। दर्शक उनकी एक्टिंग की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए। बता दें कि, ठप्प पड़े बॉबी देओल के करियर को ‘आश्रम’ ने तेज रफ्तार दी है। इस सीरीज के अब तक कई सीजन आ चुके हैं और सभी को लोगों का भरपूर प्यार मिला है। जानकारी के मुताबिक, ‘आश्रम’ के लिए बॉबी ने 4 करोड़ रुपए लिए हैं।
पंकज त्रिपाठी
टीवी सीरियल्स और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया बन कर इस कदर उभरे कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। इस सीरीज में पंकज का किरदार और एक्टिंग देख लोग उनके कायल ही हो गए। बता दें कि, ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन आने वाला है। वहीं खबरों की मानें तो इसके दूसरे सीजन के लिए पंकज ने 12 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

