मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले में ईडी फिर से एक्शन में आई है। ED सूत्रों की मानें तो ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार की सुबह दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार ED की टीम ने दिल्ली एनसीआर में सत्येंद्र जैन के करीबी और उनके सहयोगियों से संबंधित कई जगहो पर छापेमारी की है जिसमे कुछ प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल सतेंद्र जैन इस वक़्त पुलिस हिरासत में हैं।
Read Also हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: 10वीं कक्षा के रेगुलर का परिणाम घोषित, ईशरवाल की अशिमा बनीं टॉपर
जानकारी के मुताबिक करीब 10 जगह ईडी ने रेड की है। इनमें आवासीय के साथ ही व्यावसायिक लोकेशंस भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जिन ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है उनमें एक नामी स्कूल के प्रमोटर्स भी शामिल हैं। सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई के दिन हिरासत में लिया था।
दरअसल हाल ही में ED ने दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी की थी. उस वक्त केंद्रीय एजेंसी ने कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें लगभग 2.23 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के मिले थे. फिलहाल ED मामले की जांच कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
