नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में राजेंद्र नगर उपचुनाव के ‘आप’ प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने कांग्रेस नेता प्रदीप कौशिक, जितेंद्र चौधरी और जनक कौशिक को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर उपचुनाव प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने कहा कि केजरीवाल मॉडल और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अलग पार्टियों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजेंद्र नगर से कांग्रेस नेता प्रदीप कौशिक, जितेंद्र चौधरी और जनक कौशिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ सैंकड़ों साथियों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं। इनके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
Read Also – कांग्रेस नेताओ ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, पूछताछ के दौरान पार्टी सांसदों से पुलिस ‘दुर्व्यवहार’ का उठाया मुद्दा
प्रदीप कौशिक का परिचय
दुर्गेश पाठक ने कहा कि प्रदीप कौशिक जी राजेंद्र नगर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वह कांग्रेस में विभिन्न अहम पदों पर रह चुके हैं। प्रदीप जी राजीव गांधी विचार मंच के अध्यक्ष भी रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रदीप कौशिक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सभी वर्गों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। राजेंद्र नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी की लहर चलने जा रही है। दुर्गेश पाठक प्रचंड बहुमत के साथ उप-चुनाव में जीत हासिल करेंगे। दुर्गेश पाठक जी एक अच्छे नेता और बेहतरीन इंसान हैं। विधायक बनने के बाद वह राजेंद्र नगर के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
