नई दिल्ली (प्रदीप कुमार) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक डेलिगेशन ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के सामने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पार्टी के कुछ सांसदों के साथ दिल्ली पुलिस के कथित दुर्व्यवहार और‘अग्निपथ’ योजना का मुद्दा उठाया।
मुख्य विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल रहे। राष्ट्रपति से मुलाक़ात से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन परिसर में बैठक की।इसके बाद पार्टी नेताओं और सांसदों ने विजय चौक तक मार्च निकालकर विरोध भी जताया।
Read Also – Agneepath Scheme Protest: हरियाणा के शहरों में अलर्ट, NH 44 पर टोल फ्री कर युवाओं ने निकाला रोष मार्च
हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है। राष्ट्रपति के सामने कांग्रेस नेताओं ने अग्निपथ की योजना का विरोध किया कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह योजना देश और सेना के हितों के विरूद्ध है राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी बातों को ध्यान से सुना है और इस पर दखल देने का भरोसा दिलाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
