नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): महाराष्ट्र के मुंबई से शुरू हुआ सियासी संकट गुजरात के सूरत, असम के गुवाहाटी होता हुआ दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा है। हालांकि,यहां बागी विधायकों को राहत ही मिली है। इन बीच अघाड़ी गठबंधन में शामिल शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब 1 जुलाई को तलब किया है।
वहीं, बीजेपी भी शिवसेना में जारी खींचतान के बीच अपनी गतिविधियां तेज करती नजर आ रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली पहुंचकर राजनीतिक हलचले बढ़ा दी है। देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इधर कुर्सी पर खतरे के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद कई विधायक उनके संपर्क में हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी नेताओं से भावुक अपील भी की। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। आप मेरे सामने बैठो, शिवसैनिकों और लोगों के मन में जो भ्रम है उसे दूर करो, उसमें से एक निश्चित रास्ता निकलेगा, हम साथ बैठेंगे और उसका रास्ता निकालेंगे।
Read Also – काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद भक्तों का रिकॉर्ड चढ़ावा
इससे पहले महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पहली बार एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल से बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए। शिंदे ने कहा कि हम शिवसेना में हैं, शिवसेना में ही रहेंगे। शिंदे ने कहा कि, हम बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे। इसके अलावा एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि, हमारे अगले कदम के बारे में आपको जल्द ही बताया जाएगा। अब शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे की दिल्ली रवाना होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।चर्चाये है कि शिंदे दिल्ली में अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस पहले ही दिल्ली पहुँच चुके है। हालांकि एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मुंबई लौटने के भी संकेत दिए हैं। शिंदे ने कहा है कि हम जल्द ही मुंबई रवाना होंगे।
दरअसल महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल- पुथल के बीच अब बीजेपी सरकार बनाने की कवायद करती नज़र आ रही है । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी और शिंदे गुट मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हालांकि, अभी मंत्री पद को लेकर मंथन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द ही महाराष्ट्र सरकार से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं। ख़बर है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य के राजनीतिक हालात पर बातचीत की है। शिवसेना के बागी विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष से मिले अयोग्यता के नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राज्यपाल की मुख्यमंत्री के साथ यह पहली बातचीत है।
राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी के मुख्य सचिव संतोष कुमार ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिख कर 22, 23 और 24 जून को पास किए गए Circular की जानकारी मांगी है। इस पत्र के साथ नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर की ओर से राज्यपाल को लिखे उस पत्र को भी जोड़ा गया है। जिसमें प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र की सरकार द्वारा कुछ विधायकों और मंत्रियों के बगावत के बाद जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसलों और जारी किए गए शासन निर्णयों में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की थी।
चर्चाये है कि अगर राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार को बहुमत साबित करने को कहेगा तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन सुप्रीम कोर्ट का रुख भी कर सकता है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
