महाराष्ट्र में एक बार फिर चौंकाने वाला सियासी घटनाक्रम बदल रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनेंगे। कुछ देर पहले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की थी,जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने के लिए समर्थन करने का एलान किया और खुद मंत्रिमंडल से बाहर रहने की घोषणा की।
लेकिन अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनने के लिए मनाने में जुट गया है। यहां तक कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सार्वजनिक बयान देना पड़ा है कि देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाते हुए कैबिनेट से बाहर रहने का एलान किया था, पार्टी उनके इस विचार की सराहना करती है कि उनके लिए विचारधारा महत्वपूर्ण है सत्ता नहीं। लेकिन फिर भी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनें। अब देखने वाली बात है कि शाम साढ़े सात बजे सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे को शपथ लेना है। उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस शपथ लेतेहैं या नहीं। फिलहाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस को मनाने में जुटे हैं। हालांकि, फडणवीस ने ही कहा था कि आज सिर्फ सीएम पद की शपथ एकनाथ शिंदे लेंगे।
Read Also – महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर, एकनाथ शिंदे होंगे नए सीएम, देवेंद्र फडणवीस का ऐलान
भाजपा अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कहने पर श्री @Dev_Fadnavis जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 30, 2022
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Entertainment

